बिहार लघु उद्यमी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
बिहार लघु उद्यमी योजना में आवेदन करने के लिए
www.udyami.bihar.gov.in
पे जायें।
आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि दिनांक
05.02.2024
से
20.02.2024
है।
बिहार लघु उद्यमी योजना में आवेदन का विस्तृत जानकारी के लिए यंहा
क्लिक
करें।
जो इस योजना का लाभ प्राप्त करेंगे वे भविष्य में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं होंगे।
उम्र सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष तक।
आवेदन करने हेतु दस्तावेज़:
आयु का सत्यापन संबंधित दस्तावेज (मैट्रिक सर्टिफिकेट जिसपे जन्म तिथि अंकित हो / जन्म प्रमाण पत्र /पैन कार्ड/ आधार कार्ड)
आधार कार्ड
आवासीय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
मासिक पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र* (अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत)
बैंक स्टेटमेंट / रद्द चेक / पासबुक* (जिसमे खाता संख्या और IFSC कोड अंकित हो)
हस्ताक्षर की फोटो
दिव्यांगता प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार)
आपका आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिंक होना आवश्यक है।
अपने आधार में दिये हुए विवरण पंजीकरण फॉर्म में भरें।
पंजीकरण को पूरा करने के लिए, अपने मोबाइल नंबर पे प्राप्त OTP डालें।
पंजीकरण के उपरांत अपने आधार संख्या और OTP से पुनः login करें।
लॉगिन करने के उपरांत आवेदन फॉर्म में माँगी गई जानकारी(जैसे कि व्यक्तिगत जानकारी, Bank विवरणी) भरें।
Web कैमरा से अपनी तस्वीर लें।
आख़िरी में वांछित दस्तावेज़ upload करें।
आवेदन जमा करने से पहले अपनी दी हुई जानकारी को पुनः जाँच लें।
आवेदक इस बात का ध्यान रखें कि, आपकी दी हुई जानकारी एक बार जमा होने के बाद में बदला नहीं जा सकेगा।
आवेदन जमा करने के उपरांत पंजीकरण की रसीद भविष्य के लिए सहेज के रखें।
आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को पढ़ कर ही पंजीकरण पर क्लिक करें।
पंजीकरण